‘Abhilipsa Panda’ हर-हर शंभू गाने वाली असली गायिका हैं।
- अभिलिप्सा ओड़िसा की है और अभी 12वीं की स्टूडेंट हैं।
- इस गाने को जमशेदपुर में जीतू शर्मा के साथ रिकॉर्ड किया था।
- इनके दादा जी भी ओडिशा के जाने-माने भजन गायक रहे हैं।
- #FarmaaniNaaz द्वारा गाया गाना ओरिजनल नहीं है।
गूगल कीजिएगा जयंत सिन्हा किस सब्ज़ी मंडी से ख़रीददारी करते हैं ?
बीजेपी सांसद कहते हैं महंगाई नहीं है।सरकार लिखित में आँकड़े देखकर स्वीकारती है कि महंगाई बढ़ गई है।
अब किसे सही मानें ?
1. पहली बात तो ये कि 80 करोड़ लोग फ्री का राशन लेने की कैटगरी में आज भी खड़े हैं, ये किसी भी देश के लिए चिंता की बात है।
2. दूसरी बात ये जो सभी जनप्रतिनिधियों को बिलकुल क्लियर समझनी चाहिए कि कुछ भी फ्री फंड नहीं होता है।जनता टैक्स देती है।
अब तो दूध,दही पर भी GST है
‘राजा’ का संदेश साफ़ है - जो मेरे खिलाफ़ बोलेगा, वो तकलीफें झेलेगा।
सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करके विरोधियों का हौसला तोड़ने और सच का मुंह बंद करने की पुरज़ोर कोशिश जारी है।
लेकिन तानाशाह सुन ले, अंत में 'सत्य' जीतेगा, और अहंकार हारेगा।
चारों तरफ जागरूकता/ सदस्यता सहयोग अभियान की गूंज ,जिले-जिले,ब्लाक-ब्लाक में अभियान लगातार जारी है।लोगों में अटेवा के प्रति विश्वास के साथ साथ उतना ही उत्साह भी है।आप भी शामिल हो और लोगों को शामिल कराएं।बुढ़ापे की लाठी के लिए निजीकरण की समाप्ति के लिए #अटेवा का साथ दे।
राज्यसभा में चौथी बार अग्निपथ योजना पर चर्चा के मेरे प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया। अग्निपथ योजना पर न बहस होगी, न चर्चा!
क्या संसद में इस विषय पर अपने विचार छोड़िए कुछ सुझाव भी सरकार को देना स्वीकारिए नही हैं?
फिर संसद का औचित्य क्या है?
@PMOIndia@DoPTGoI@DOPPW_India@nsitharaman@FinMinIndia
माननीय
इस न्यूज को देखिए फिर सोचिए क्यों #NPS के खिलाफ आंदोलन किया जारहा है? ज्यादातर राज्यों में यही हाल हैं। कानून बनाने वालों ने कभी न तो इंप्लीमेंटेशन पर ध्यान दिया न ही सोचा कि कम वर्षों की सर्विस वालों का क्या होगा?
#SSCGD2018 के हजारोंं अभ्यर्थी, भर्ती के तमाम मापदंड पूरे कर चुके हैं। मेडिकल पास हैं, सिर्फ नियुक्ति पत्र मिलने का इंतजार है। साल 2022 की #CAPF भर्ती का मेडिकल चल रहा है, ऐसे में 2018 के अभ्यर्थियों को चांस दिया जाए। उनका दोबारा से मेडिकल कराकर उन्हें ट्रेनिंग पर भेज सकते हैं।