कृपया ध्यान दें, आप UP COP App का प्रयोग करके e FIR, Character Verification, Cyber Crime और Lost Article इत्यादि अन्य 27 नागरिक सुविधाएं से जुड़ी समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं।
#UPCOP#UPPolice#UPCM
न कागज, न थाना, आसान हुआ FIR कराना
👇👇👇👇👇👇👇
invidious.fdn.fr/0J_BVqzhXQg
उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों ने आज पुलिस मुख्यालय पर उन साथियों को सम्मानित किया जिन्होंने अपने कर्तव्यपालन में ईमानदारी, लगन, मेहनत और बहादुरी का परिचय दिया है।
यूपी पुलिस का हर सदस्य जनसेवा के लिये सदैव तत्पर है।
जनपद प्रयागराज के थाना मेजा का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया।
इस दौरान थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस रूम, भोजनालय कक्ष का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को थाना परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित किया गया।
#UPPolice
.@PremPrakashIPS द्वारा प्रयागराज के थाना शाहगंज क्षेत्रान्तर्गत @igrangealld के साथ फुट पेट्रोलिंग कर अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही सम्बन्धित अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
#UPPolice#UPCM#Dgpup
“आतंकवाद विरोधी दिवस” मनाए जाने के अवसर पर जोन कार्यालय प्रयागराज परिसर में एडीजी पीएसी पूर्वी जोन द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को शपथ दिलायी गयी।
#UPCM#UPPolice
A conviction to end crime-
Scientific & time bound investigations, it’s effective pursuance in the court by the joint teams of district police, prosecutors & the monitoring cells have led to significant prosecutions.
Congratulation teams!
.@PremPrakashIPS द्वारा जनपद प्रयागराज के सिविल लाइंस थाना क्षेत्रान्तर्गत शहर के सर्वाधिक व्यस्त सुभाष चौराहे पर फुट पेट्रोलिंग की गई। साथ ही वाहनों की पार्किंग के लिए मल्टी लेवल पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
#UPPolice#UPCM@dgpup
पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन में @mahobapolice द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंक, एटीएम एवं वित्तीय संस्थान चेक किए गए, चेकिंग के दौरान सीसीटीवी,अलार्म, बैंक गार्ड, बैंक के अंदर /बाहर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की गयी।
#UPPolice
परिक्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज पर जनसुनवाई की गयी। इस दौरान परिक्षेत्र के जनपदों से आये हुए शिकायतकर्ताओं के शिकायतों को सुना गया एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
#UPPolice
.@PremPrakashIPS द्वारा जोन कार्यालय प्रयागराज, जन शिकायत प्रकोष्ठ व महिला हेल्प डेस्क में उपस्थित लोगों की समस्या को सुना गया। साथ ही जन सुनवाई रजिस्टर में अंकित जन समस्याओं का अवलोकन कर शत प्रतिशत त्वरित निराकरण हेतु संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए।
#UPCM#UPPolice#जनसुनवाई
.@PremPrakashIPS द्वारा प्रयागराज के थाना शाहगंज क्षेत्रान्तर्गत काटजू रोड पर @igrangealld, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग कर अवैध अतिक्रमण को हटवाया गया साथ ही नियमो का उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई।
#UPPolice#UPCM