मिलिए आगरा की ‘डिंपी’ से, जो Guard को धारा प्रवाह गाली देकर उसपर डंडे बरसा रहीं हैं। पेशे से मैडम शिक्षिका हैं और खुद को Animal Activist भी कहती हैं।
अब बड़ा सवाल ये है कि क्या महिला सशक्तिकरण के नाम पर ये दादागीरी नहीं? क्या श्रीकांत त्यागी जैसी कार्यवाई होगी ? @agrapolice
पाकिस्तान की अवधारणा के लिए संघ पर आरोप लगाने वाले भूल जाते हैं @RSSorg की स्थापना 1925 में हुई उससे काफ़ी पहले 1916 में कांग्रेस ने लखनऊ अधिवेशन में बाक़ायदा मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों का प्रस्ताव पारित किया और वही क्षेत्र तीस साल बाद पाकिस्तान में परिवर्तित हो गए
अगर कोई फ़िल्म देखने का मन बना रहे तो मैं #RocketryTheNambiEffect देखने का सुझाव दूंगा।
फ़िल्म देखने के बाद आप ‘Nambi’ सर को लेकर गर्व की अनुभूति करेंगे तो वहीं उनके साथ किए गए System के गुनाहों पर आप आक्रोशित भी होंगे।
‘कड़वी सच्चाई’ दिखाती @ActorMadhavan की एक बेहतरीन फ़िल्म।
ये वायरल वीडियो लखनऊ के #OMAX सोसायटी का बताया जा रहा है.... और ये जो गालीबाज महानुभाव हैं कोई श्रीकांत त्यागी बताये जा रहे हैं.... @Uppolice और सीएम @myogiadityanath जी कृपया इन्हें महिलाओं की इज्जत करना तो सिखाइये. कायदे से सलाखों के पीछे वाला फोटो इनका भी जारी होना चाहिए.
आज ही के दिन @narendramodi जी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर का शिलान्यास किया था, इसलिए कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए ये विरोध कर रही है।
ED व महंगाई तो सिर्फ बहाने हैं...कांग्रेस का असली दर्द श्री राम मंदिर का बनना है।
आज तो कांग्रेस ने एक कदम और आगे बढ़ काले कपड़े पहनकर विरोध किया है।
कांचीपुरम से 27 किमी दूर धर्मनिधि गांव में द्वापर युग का शिवलिंग स्थापित है। कहते हैं कि अज्ञातवाश के दौरान पांडव यहां ठहरे थे, तब इस शिवलिंग की स्थापना धर्मराज युधिष्ठिर ने की थी।
मेरी माँ दिल्ली आयी हैं।घर की अलग ही रौनक़ है।आज प्रसिद्ध अभिनेता व TV स्टार @shekharsuman7 जी माँ से मिले।अभिनेता व मेरे साथी सांसद @nirahua1 , @ravikishann जी व दिल्ली के जुझारू सांसद @p_sahibsingh जी आज मेरी माँ से मिले।आप चारों भाइयों को हार्दिक धन्यवाद #माँ बहुत खुश है🙏
भारत के राष्ट्रपतियों से मिलने का सौभाग्य मुझे प्राप्त होता रहा। गौरवान्वित व बहुमूल्य छण हैं, ये मेरे जीवन के। @rashtrapatibhvn आशा करता हूँ कि, अपनी पुस्तक भेंट करने का मौक़ा, मुझे वर्तमान राष्ट्रपति जी से मिले।
श्रीजा से बचपन में मां का साया छूटा तो पिता ने भी साथ छोड़ दिया। श्रीजा नानी के यहां रहने लगी। आज श्रीजा ने दसवीं में 99.4% नम्बर लाकर पूरे बिहार में टॉप किया है। श्रीजा के हौसले और जज्बे को सलाम।
"कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,हारा वही जो लड़ा नहीं"।