जब गांधी के ख़िलाफ़ इतना ज़हर फैलाया जा रहा है तो फिर से आपको अपनी किताब का पता दे रहा हूँ जिसे मैने ‘इतिहास को भ्रष्ट करने वाली ताक़तों के समक्ष अहिंसक बौद्धिक सत्याग्रह’ के रूप में लिखा है। @RajkamalBooks से आई किताब का तीसरा संस्करण उपलब्ध है
लिंक - amzn.to/3pe0eUP
प्रिय शुभचिंतकों,
क्या आप मेरी मदद करेंगे? इस ट्वीट को दूर तक पहुँचा दें।
---------------------------
इतिहास से जुड़े भ्रमों की हक़ीक़त समझने के लिए
invidious.fdn.fr/AshokSpeaks
को सबस्क्राइब कर लें।
तो बाक़ी क्या पड़ोसी की सल्तनत बचाने के लिए लड़ रहे थे? झांसी की रानी और नाना साहब ने अजीमुल्लाह खान को वकील बनाकर इंग्लैंड क्या आज़ादी के लिए भेजा था?
संता बंता पढ़ो, इतिहास के तमाशे छोड़ दो।
अबे कहना क्या है संता सेनानी नहीं था अपनी सल्तनत बचाना चाहता था अंग्रेजों से अंग्रेजों ने लात मार के भगा दिया उसको कौन से उसके बाप का भारत था भारत जिसका था आज उसी के हाथों में आ गया आकाश तुम लोगों से हिसाब किताब बाकी ha
I
सच सुनने के लिए तैयार रहें! गोदी-मीडिया की चीख और कथित साधुओं और मौलवियों चिल्लाहट से कहीं दूर, अशोक सर के शांत सच को सुनिए। शायद, लोगों की आंखें खुल सकें।🙏🏻🙏🏻
@Ashok_Kashmir
प्रिय शुभचिंतकों,
क्या आप मेरी मदद करेंगे? इस ट्वीट को दूर तक पहुँचा दें।
---------------------------
इतिहास से जुड़े भ्रमों की हक़ीक़त समझने के लिए
invidious.fdn.fr/AshokSpeaks
को सबस्क्राइब कर लें।
हर दिन अगर इतिहास की थोड़ी सी भी खुराक ली जाये तो सच को समझने और झूठ को पहचानने वाली समझदारी विकसित की जा सकती है
इतिहास के प्रमुख, विवादास्पद और महत्वपूर्ण मुद्दों की सही जानकारी के लिए ये चैनल सब्सक्राइब करें और वीडियोज जरूर देखे
100 से अधिक वीडियोज है. आपके काम की जरूर होगी.
गधों के सींग नहीं होते, लेकिन उनके ज़रूर होते होंगे जिन्हें लगता है कि पूरा भवन तैयार होने तक लाश बाहर थी।
उस दौर के की यात्रियों ने बताया है कि क़ब्र पहले बन गई जहाँ बुरहानपुर से मुमताज़ महल की देह लाकर दफनाई गई और उसे घेर दिया गया, फिर बाक़ी भवन बना।
invidious.fdn.fr/watch?v=EI9W1bKK…
कुछ चरणचम्पक कब्रगाह/मकबरे को महल क्यों कहा गया, नहीं बतायेंगे.
ताजमहल का निर्माण कार्य 1632 में शुरू और लगभग 1653 में पूर्ण हुआ, मुमताज का इंतकाल 1631 में हुआ, फिर कैसे उन्हें 1631 में ही ताजमहल में दफना दिया गया.
और ताजमहल को प्यार की निशानी बोलकर चरणचम्पको ने हद ही कर दी.
ये Oak के समय तो watsapp University भी नहीं थी पर उसकी किताब watsapp forwards के आधार पर लिखी हो एसी लगती है , सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया @AshokKPanday सर ।
invidious.fdn.fr/EI9W1bKKzEM
ईतिहास का अध्ययन कैसे किया जाता है?
ईतिहास का गैर इस्तेमाल करने केलिए कैसे कैसे झूठ और अर्धसत्य कहा जाता है?
हिस्ट्रीशीटर्स को मुद्दों के सहारे कैसे एक्स्पोज किया जाता है?
विडिओ जरूर देखिए, सुनिए, समझिए!
invidious.fdn.fr/EI9W1bKKzEM
पता नही, सारे हिस्ट्रीशीटर संघी क्यू होते है?
🤔