भारत रत्न से सम्मानित, अजातशत्रु, महान कवि, उदार हृदय, ओजस्वी वक्ता पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पुण्यतिथि पर उनके श्री चरणों में नमन और वंदन।🙏🙏🙏🙏
#AtalBihariVajpayee
" हर घर तिरंगा यात्रा " का आयोजन मुंगेर की बलिदानी धरती पर...
आजादी के अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री @narendramodi जी के आवाह्न पर पूरा भारत आज तिरंगा मय है। जब भी तिरंगे का जिक्र होगा तो तारापुर के 34 वीरों का बलिदान स्वतंत्रता संग्राम के अमिट इतिहास के रूप में जिक्र होगा।
निराशा और हताशा में डूबे कुछ लोग सरकार पर लगातार झूठा आरोप मढ़ने में जुटे हैं। लेकिन ऐसे लोगों पर से जनता का विश्वास पूरी तरह से उठ चुका है। यही वजह है कि अब वे काला जादू फैलाने पर उतर आए हैं।
यह सरासर सफ़ेद झूठ है कि भाजपा ने बिना नीतीशजी की सहमति के आरसीपी को मंत्री बनाया था।यह भी झूठ है की भाजपा JDU को तोड़ना चाहती थी।तोड़ने का बहाना खोज रहे थे।भाजपा २४ में प्रचंड बहुमत से आएगी।@ANI@News18India@ABPNews@ZeeBiharNews