हे श्याम💓
तुम तोड़ दो नेह भले हमसे, पर मैं न तुम्हे बिसराया करूँ
मेरी इसमें खुशी तुम रूठा करो, मैं अकेले में तुमको मनाया करूँ
मेरे रोने पे तुमको जो आये हंसी, तो मै रो रो के तुमको हंसाया करूँ
तेरे चरणों की धूलि को चन्दन समझ, मै तो माथे पेअपने सजाया करूँ
जय श्री राधे कृष्ण🙏🚩