स्कूल सर्विस कमिशन में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ,सभी बेरोजगारों को रोजगार और आनिश खान के हत्यारों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग पर मुर्शिदाबाद जिला के धूलाउड़ी मैदान में DYFI द्वारा आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए DYFIWB की सचिव मीनाक्षीमुखर्जी और अध्यक्ष ध्रुवज्योति साहा।