ॐ जामद्ग्नाय विद्महे महावीराय
धीमहि तन्नो परशुराम: प्रचोदयात् ||
आप सभी को भगवान परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं |
जय भवानी 🚩
#परशुराम_जयंती
सब सुख लहै तुम्हारी सरना।
तुम रक्षक काहू को डरना।।
अतुलिय भक्ति व असीम शक्ति के प्रतीक प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी की जयंती की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!
बजरंगबली हम सभी को बल, बुद्धि, विवेक एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें ऐसी उनसे प्रार्थना है।
#हनुमानजयंती
सशक्त भारत-स्वावलंबी भारत के निर्माण में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक भाई-बहनों की महती भूमिका है।
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उ.प्र. के ऐसे करोड़ों कामगारों के जीवन को सुगम बनाने व उनकी सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु युगांतरकारी कार्य हुए हैं।
#SamajikNyay
अपराधियों के आधार कार्ड में अपराधी दर्ज करके उसका राशनकार्ड वोट, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता आदि निरस्त करके उसे समस्त सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाना चाहिए।
अष्ठसिद्धि नवनिधियों के महारथी और ज्ञान गुण के सागर सात शाश्वत चिरंजीवियों में से एक भक्त शिरोमणि पवनपुत्र अंजनी-कुमार एंव रघुवंशी राजा राम के के परम भक्त महाबली हनुमान जी के प्रागट्य दिवस पर सभी भक्तजनों की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
ॐ हनुमते नम: 🚩🙏
#हनुमान_जन्मोत्सव