↔दुख -दुख - करते हो कितना दुख है तुमको
➡संसार मे देखो दुख का समुद्र पड़ा है दुख को देख कर रूह काप जायेगी
↔तुम इतने से दुख मे डर जाते हो ।
➡समस्या पैदा होने से पहले ही समाधान लिखा जाता है । डरने की बात नही जीवन मे ।
↔ सिक्के के दो पहलू चिट -पट होते है
हमारे सुख -दुख ।🌷
↔दुश्मन आपके सदा के लिए खत्म?
➡कैसे?
👉ऐसे -
जब कभी आपके सामने से दुश्मन निकले तो, मन मे विचार ही नही करना ऐ हमारा दुश्मन है, दुश्मनी के भाव ही पैदा नही करना । धीरे-धीरे सभी दुश्मन खत्म ।
↔ दुश्मनी के विचार दुश्मन पैदा करता है ।
➡ श्री राम कहो आनंद मे रहो 🙏
↔किया आपको पता है -
➡ जब अंडे से पंछि का बच्चा निकलता है तो उसको खाना कौन देता है बह तो वेवस और लाचार रहता है ।
↔ बच्चा जब अंडे से निकलकर ऊपर मुह करके राम -राम कहता है तो उसके मुँह मे दाना आ जाता है ।
➡ हम लोगो को भी माया मे न फसते हुये प्रभू के नाम का जाप करना चाहिए श्रीराम
↔श्री राम भक्तो के घर मे वास करते है 🌷
➡ कैसे
↔ऐसे -
➡ किस बिध राम के दर्शन पावै,
राम दास के घर हम जावै ।
राम दास के घर है राम 👏 👏
↔श्री राम ,जय राम ,जय जय राम 🙏
↔शुभ -रात्रि विश्राम 🙏
➡ श्री राम के दरबार मे ,दुनिया बदल जाती है।
राम की कृपा से हाथ की लकीर बदल जाती है
↔लेता है जो भी दिल से श्री राम का नाम
एक पल मे उसकी तकदीर बदल जाती है ।
➡ प्रेम से बोलो -
↔ जय सियाराम जय-जय हनुमान 🙏
↔दुख की घड़ी उसे डरा नही सकती,
कोई ताकत उसे हरा नही सकती,
➡और जिस पर हो जाऐ कृपा मेरे श्री राम की
↔फिर ये दुनिया उसे मिटा नही सकती ✔
➡ प्रेम से बोलो -
↔ जय सियाराम जय-जय हनुमान 🙏
↔शुभ - संध्या वंदन 🙏
➡प्रिय भक्तो -
↔ भक्ति मे बहुत शक्ति होती है ।
👉भक्ति का मार्ग सदा कष्टो को दूर करता है ।
मन को आनंदित करता है । सभी जनो मे प्रेम उत्पन्न करता है ।
↔ भक्ति से अनन्त ऊर्जा परमात्मा प्रदान करता है ।
➡ भक्त के बस मे है भगवान् 🙏