ऑक्सीजन माँगा - हम पर छापा डाला,
बेड और दवा माँगा - हम पर छापा डाला,
कोरोना में लाशें क्यों बिछी ? हम पर छापा,
ख़ुशी दुबे, इंसाफ माँगा - हम पर छापा डाला,
लाश, आधी रात फूंकने पर जवाब माँगा,
चीरहरण पर जवाब माँगा - हम पर छापा डाला,
आपके बच्चों के लिए नौकरी मांगी,
हम पर छापा डाला.