जिनको भाजपा का नशा चढ़ा हुआ है,
उनको गुजरात में ड्रग्स और नक़ली शराब का कारोबार नहीं दिखता है।
गुजरात के एक पोर्ट पर अबतक 22,000 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा जा चुका है। हाल ही में नक़ली शराब के चलते 40 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई।
ख़ैर नशा कैसा भी हो, एक ना एक दिन उतरता ज़रूर है।