"मुझे अंग्रेजों का भय नहीं , मुसलमानों का तो बिल्कुल भी नहीं। मुझे उन हिंदुओं से भय लगता है जो अपने ही धर्म को हानि पहुंचाते हैं और उसकी रक्षा के लिए खड़े नहीं होते।"
: वीर सावरकर
नीतीश जी को क्या-क्या पता नहीं है, बाहुबली जेल से बाहर घूम रहे हैं,वारंट धारी मंत्री बन गये हैं,शराबबंदी के बाद भी जहरीली शराब से मौत हो रही है, लोगी की हत्या हो रही है, भ्रष्ट्राचार का आसमान पर है, सिर्फ पता है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी बनी रहे !!!
विभाजन में १० लाख लोगों से ज़्यादा जानें गयी। लाखों परिवार उजड़ गए। निठल्ले फिर भी कहते हैं हमारे पुरखों ने आज़ादी जी लड़ाई लड़ी। शरम आती है यह बताने में कि उन्होंने पाकिस्तान बनवाया लेकिन भारत में रह गए ।
People who are boycotting or giving call to boycott Amir Khan movie are also expressing their freedom of expression. If somebody has right to make such films and advertise for one is equally entitled to give a call to boycott. At least they are not giving call for violence.
बिहार भाजपा को योगी आदित्यनाथ जी जैसे नेता जी आवश्यकता है। जो पार्टी को जातीय खाँचे से बाहर निकालकर राष्ट्रवाद, विकास और हिंदुत्व को धार दे लालू avam नीतीश को पराजित करे ।
इन दिनों @RSSorg प्रमुख @DrMohanBhagwat बार-बार संघ की सोच में बदलाव की बात करते हैं. अब @RagiSangit का दावा है कि संघ और महात्मा गांधी की विचारधाराएं एक जैसी थी. सुनिए प्रो. संगीत कुमार रागी से @jai_shiven की पूरी बातचीत
समय: 10 अगस्त, सुबह 11 बजे सिर्फ @sahitya_tak तक पर
क्या नीतीश पर बिहार में मुस्लिम समाज का दबाव था ? ज़रा विचार कीजिएगा । NIA के द्वारा मुस्लिम आतंकवादियों जी ताबड़तोड़ गिरफ़्तारी से भी नीतीश नाराज थे ।
मज़ेदार बात यह है कि नीतीश ने भाजपा के हिंदुत्व के मुद्दों को हमेशा नकारा लेकिन अपने तुष्टिकरण और जातीय राजनीति को आगे बढ़ाया और भाजपा चुप चाप सहती रही ।