अच्छा, नड्डा जी अगर जनादेश आपके पक्ष में था तब 3 नवम्बर, 2019 की भोर सवेरे किसी और के साथ शपथ क्यों ली थी फड़नवीस जी ने?
जनता को मूर्ख समझना तो बंद कर दीजिए
एकनाथ शिंदे जी और देवेंद्र फडणवीस जी को बधाई। आज ये सिद्ध हो गया कि BJP के मन में कभी मुख्यमंत्री पद की लालसा नहीं थी। 2019 के चुनाव में स्पष्ट जनादेश मा. नरेंद्र मोदी जी एवं देवेंद्र जी को मिला था। उद्धव ठाकरे ने CM पद के लालच में हमारा साथ छोड़कर विपक्ष के साथ सरकार बनाई थी।