My heartfelt gratitude to Congress President,Rahul Gandhiji and smt Priyanka Gandhiji for entrusting with the responsibiliy of Haryana ‐indeed a challenging assignment .i assure to work with utmost diligence and sincerity.@RahulGandhi@priyankagandhi
तिरंगा हमारे दिल में है, लहू बनकर हमारी रगों में है। 31 दिसंबर, 1929 को पंडित नेहरू ने रावी नदी के तट पर तिरंगा फहराते हुए कहा था, ‘अब तिरंगा फहरा दिया है, ये झुकना नहीं चाहिए'
आइए हम सब देश की अखंड एकता का संदेश देने वाले इस तिरंगे को अपनी पहचान बनाएं।जय हिंद
#MyTirangaMyPride
मेरे सवाल:
1. एक ही पोर्ट पर 3 बार ड्रग्स बरामद होने के बावजूद, उसी पोर्ट पर लगातार ड्रग्स कैसे उतर रही है?
2. क्या गुजरात में कानून व्यवस्था ख़त्म है? माफिया को कानून का कोई डर नहीं? या ये माफिया की सरकार है?
#BJPDrugGate
गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पर बरामद ड्रग्स
Sep 21 3000 Kg ₹21000 करोड़
May 22 56 Kg ₹500 करोड़
July 22 75 Kg ₹375 करोड़
डबल इंजन सरकार में बैठे कौन लोग हैं जो लगातार ड्रग्स-शराब माफिया को संरक्षण दे रहे हैं? गुजरात के युवाओं को नशे में क्यों धकेला जा रहा है?
22 करोड़ युवा, 8 सालों में सरकारी नौकरियों के लिए कतार में लगे, नौकरी मिली 7.22 लाख को, यानी 1000 में से सिर्फ़ 3 को।
बेरोज़गारी पर सवाल पूछने पर राजा को गुस्सा आता है। सच तो ये है- रोज़गार देना इनके बस की बात नहीं।
युवा देश का ‘Asset’ हैं, भाजपा उन्हें ‘Liability’ दिखा रही है।
सिलेंडर ₹1053 का क्यों?
दही-अनाज पर GST क्यों?
सरसों का तेल ₹200 क्यों?
महंगाई और बेरोज़गारी पर सवाल पूछने के अपराध में ‘राजा’ ने 57 MPs को गिरफ़्तार और 23 MPs को निलंबित किया।
राजा को लोकतंत्र के मंदिर में सवाल से डर लगता है, पर तानाशाहों से लड़ना हमें बख़ूबी आता है।
Congress MPs were released after a seven hour detention at around 6:45pm to the news that Smt. Sonia Gandhi has been summoned by the ED for a 3rd day tomorrow. This is Vishguru's political vendetta with a vengeance. Atrocious is the mildest word to describe it!
देश के ‘राजा’ का हुक्म है - जो बेरोज़गारी, महंगाई, गलत GST, अग्निपथ पर सवाल पूछेगा - उसे कारागृह में डाल दो।
भले ही मैं अभी हिरासत में हूं, भले ही देश में अब जनता की आवाज़ उठाना जुर्म हो, लेकिन वो हमारा हौसला कभी नहीं तोड़ पाएंगे।
PM ‘किसान उत्पीड़न’ योजना:
- शहीद किसानों को मुआवज़ा नहीं
- किसान आत्महत्या के आंकड़ें नहीं
- 'मित्रों' के कर्ज़ माफ़, किसानों के नहीं
- ‘सही MSP’ का झूठा वादा
- फसल बीमा के नाम पर इंश्योरेंस कंपनियों को ₹40,000 Cr का फायदा
2022 तक करनी थी 'आय दोगुनी', कर दी 'यातना दोगुनी'
अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए, हमारे जांबाज़ जवानों ने कारगिल युद्ध में हिंदुस्तान की जीत का परचम लहराया था। सेना ने अपने शौर्य और वीरता से तिरंगे पर कभी आंच नहीं आने दी।
देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले प्रत्येक सेनानी को श्रद्धांजलि।
विज्ञापनों का ख़र्च: ₹911 Cr
नया हवाई जहाज़: ₹8,400 Cr
पूंजीपति मित्रों के टैक्स में छूट: ₹1,45,000 Cr/साल
लेकिन सरकार के पास बुज़ुर्गों को रेल टिकट में छूट देने के लिए ₹1500 करोड़ नहीं हैं।
मित्रों के लिए तारे तक तोड़ कर लाएंगे, मगर जनता को कौड़ी-कौड़ी के लिए तरसाएंगे।
GST पर चर्चा करो - सदन स्थगित
महंगाई पर चर्चा करो - सदन स्थगित
अग्निपथ पर चर्चा करो - सदन स्थगित
एजेंसियों के दुरूपयोग पर चर्चा करो - सदन स्थगित
आज सरेआम, देश की जनता की आवाज़ दबाई जा रही है। इस अहंकार और तानाशाही पर 'सत्य' भारी पड़ेगा।
1/2
Today all Congress workers & leaders and all PCC’s stood in solidarity in large numbers against this blatant misuse of agencies.
Our show of strength has proven that no vendetta can threaten or intimidate us.
@INCIndia @RahulGandhi @kcvenugopalmp BJ P govt’s another cock a snook approach to democratic norms, bulldozing our protest against illintentioned summoning by ED of smt Sonia Gandhiji , and booking us to a police station
On her death anniversary, we pay our tributes to former CM of Delhi, Sheila Dikshit. Often hailed as one the best CMs of the country, Delhi's longest serving CM is credited for changing the face of the national capital and building its world-class infrastructure.
मुख्यमंत्री रहते हुए दिल्ली के विकास को नई ऊंचाई देने वाली, बेहद विनम्र एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की कद्दावर नेता स्वर्गीय शीला दीक्षित जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।