जब बॉलीवुड के कुमार, चोपड़ा, कपूर और खान चार पैसे के लिए पान मसाला, गुटखा, कच्छा बनियान बेच रहे हैं तब दक्षिण के सुपर स्टार दनादन हिट फ़िल्में दे रहे हैं। हिंदी इलाक़ों से अरबों रुपए कमा रहे हैं। ये सब सुपरस्टार किसान और मेहनतकश जातियों से हैं। बॉलीवुड वालों से नहीं हो पाएगा।