राजस्थान के खाटूश्याम जी मंदिर में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद हैं।
शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शान्ति 🙏
झूठ फैलाना शायद हुड्डा परिवार की पहचान बन गई है। सचिन गढ़वाल जो आप मंडी आदमपुर से बता रहे हो वो आदमपुर तो छोड़ो हिसार जिले से भी नहीं है। ये फतेहाबाद जिले हैं। ऐसे तथ्यहीन दावों व झूठी बातों से आदमपुर में वोट नहीं मिलने वाले नहीं।
@bishnoikuldeep#adampur
जाखोद खेड़ा वासि बोलें "कुलदीप म्हारा हैं, कभी हारने नहीं देंगे",
ऐसा प्यार और सम्मान 54 साल से लगातार स्वर्गीय चौधरी भजन लाल परिवार को आदमपुर वासियों से मिल रहा है क्योंकि चौधरी भजन लाल परिवार में आदमपुर वासियों के काम अपना परिवार समझ कर ही करवाता है।
@bishnoikuldeep
भारतीय राष्ट्रगान के रचयिता, विश्वविख्यात कवि और भारत के प्रथम नोबेल पुरस्कार से सम्मानित गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। 🙏
मेरे आदमपुर के लिए मैं हर समय तत्पर हूं। बड़ा दिल रखने वाले हरियाणा के विकास पुरुष मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी का मुझ पर विशेष स्नेह रखने के लिए कोटि-कोटि आभार। उनके नेतृत्व के राज्य के चहुंमुखी विकास की गति निरंतर जारी है।
चौधरी कुलदीप बिश्नोई जी के प्रयासो से #आदमपुर विधानसभा के 19.74 करोड़ रु के #माइनर पास हो चुके है, जिनपर जल्द काम शुरू हो जाएगा। और लगभग 20 करोड़ रु के माइनर जल्द पास होगी इससे पूरे आदमपुर हल्के के किसानों को लाभ मिलेगा। @bishnoikuldeep@bbhavyabishnoi@mlkhattar
त्याग की प्रतिमूर्ति, बेहतरीन वक्ता, ईमानदारी की मिसाल स्वर्गीय #SushmaSwaraj जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन। मुझ से उनका विशेष स्नेह था। मेरे हृदय में वे सदैव सम्मान पूर्वक जीवित रहेंगी। 🙏