Fan crazy of Shri Sachin Pilot ji, who changed the picture of not only Rajasthan but the whole country with his ability and noble thinking. @sachinpilot
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला जी के निधन का दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित है। इस कठिन समय में मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
@VijaySBainsla
जन जन की आवाज एंव समाज सेवक श्री देव मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक श्री Shiv Pratap Harsana Ji एवं जिला परिषद सदस्य श्रीमती Suman Shiv Harsana ji को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई एंव शुभकामनाऐ, श्री देव दरबार आपको हमेशा खुश रखे 💐💑🙏
@shiv_harsana@suman_harsana@SachinPilot
चाहे रमजान हो या हिन्दू नववर्ष भाईचारा कायम होना चाहिए लेकिन राजस्थान मे एक असफल मुख्यमंत्री
गहलोत जी के क्या कहने सत्ता की कुर्सी के आगे सबकुछ फेल
#करौली_घटना@priyankagandhi@SachinPilot
समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्य सदैव स्मरणीय रहेंगे। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं परिजनों और समर्थकों को संबल दें।
@VijaySBainsla
होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है। इस अवसर पर आइए, हम ईर्ष्या, द्वेष, अहंकार एवं बुराइयों का त्याग कर सामाजिक सद्भाव, सौहार्द और भाईचारे जैसे सकारात्मक गुणों को अपनाकर एक आदर्श एवं सभ्य समाज का निर्माण करने का संकल्प लें।
अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत को विश्व पटल पर गौरवान्वित करने वाली, प्रथम भारतीय महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
महिला सशक्तिकरण की पर्याय कल्पना चावला जी सदैव महिलाओं एवं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगी।
Went to the home of senior congress leader, former speaker of the state assembly and MLA from Shrimadhopur - Sh. Deepender Singh Shekhawat ji. Was glad to learn that his health is improving.
Wished him and the family a Happy Holi.
@BalenduSinghINC
हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाए जाने वाले, रंगों के महापर्व होली के पावन अवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
हमारी गौरवशाली परंपरा, विविधता में एकता एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक ये पर्व हमें सामाजिक समरसता, सौहार्द और भाईचारे का संदेश देते हैं।
चूरू जिले के चांदगोठी गांव के सपूत सूबेदार तेजपाल सिंह जी का श्रीनगर में देश के प्रति कर्तव्य निर्वहन के दौरान आकस्मिक निधन अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने का संबल प्रदान करें।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं फतेहपुर विधायक श्री @MLAhakamAliKhan जी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
मैं आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।
प्रकृति एवं पर्यावरण को स्वच्छ व संतुलित बनाए रखने में वनों का महत्वपूर्ण योगदान है। विश्व वानिकी दिवस पर आइए, हम सब वन संपदा के महत्व को समझते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और वनों के संरक्षण एवं संवर्धन का संकल्प लें।