आज जनपद गोरखपुर में स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाए जा रहे "आजादी के अमृत महोत्सव' के क्रम में "तिरंगा यात्रा" में मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित कराई गई जिसमें उपस्थित रहकर यात्रा को सकुशल संपन्न कराया गया।
#UPPForTiranga#HarGharTiranga#AmritMahotsav
#sp_ksn@dhawalips के निर्देशन में साधन सहकारी समिति में जालसाजी कर सरकारी धन का गबन करने वाले 15000/- रुपये के पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त को थाना अहिरौली बाजार पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । #kushinagar#uppolice
#gorakhpurpolice#UPPolice4Tiranga@diggorakhpur के निर्देशन में "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत यूपी 112 द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकली गई। तिरंगा यात्रा रिजर्व पुलिस लाईन गोरखपुर से प्रांरभ होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए नौकायन पर जाकर समापन हुआ ।
#UPPolice
#मिशन_शक्ति_अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-2 क्षेत्रों मे स्कूल/कॉलेज/कोचिंग संस्थानों एवं अन्य सार्वजनिक जगहों पर छात्राओं/बालिकाओं/महिलाओं को पंपलेट वितरित कर नारी सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया।
#UPPolice
#SP_MRJ के निर्देशन मे #मिशन_शक्ति_अभियान के तहत #MaharajganjPolice एण्टी रोमियो टीमों द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण, साइबर अपराधों, आपातकालीन नंबरों के संबंध में जागरूक किया जा रहा साथ ही अराजकतत्वों पर रखी जा रही नजर।
#MissionShakti
डोल मेला, जन्माष्टमी एवं अन्य आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद की चाक-चौबंद सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था और अमन एवं शांति के दृष्टिगत @DistrictMagist1 & SP_KSN @dhawalips द्वारा मिश्रौली थाना को0 पडरौना में सभी धर्मों के धर्म गुरुओं के साथ आयोजित की गयी गोष्ठी। #uppolice
#SP_KSN@dhawalips
निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारीयों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पड़ने वाले बैंको के आस-पास तथा बैंक के अन्दर चलाया गया सघन चेकिंग अभियान। #uppolice
#SP_KSN@dhawalips के निर्देशन में #MissionShakti अभियान के तहत थाना अहिरौली बाजार एन्टीरोमियों टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर अराजकतत्वों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाकर महिलाओं व छात्राओं को विभिन्न महिला हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी देकर सुरक्षा का एहसास कराया।
पुलिस अधीक्षक #MaharajganjPolice के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा समस्त थाना क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाले बैंकों/वित्तिय प्रतिष्ठानों की चेकिंग की गयी। CCTV कैमरा, अलार्म, बैंक गार्ड, बैंक के बाहर, भीड़भाड़ वाले संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग की गई।
Partnering with citizens for better Policing:
To implement the recommendations of DG’s conference for controlling crime, better traffic management & predictive policing, a hackathon is being organised for which registrations can be done till 25th Aug on-hackathon.uppolice.gov.in/UP…
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे स्वतन्त्रता सप्ताह के कार्यक्रमो एवं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन्स, मुरादाबाद में @moradabadpolice अधिकारियों/कर्मियों व पुलिस परिवार के सदस्यों/बच्चों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान/राष्ट्रगीत/झंडागीत का गायन एवं मंचन किया गया।
Rallying for the glory of nation- As part of #AzadiKaAmritMahotsav, a ‘Tiranga rally’ was organised across the state by @Uppolice.
The rally was received by the people with warmth & great enthusiasm & played a significant role in making #HarGharTiranga campaign a huge success!
जनपद गोरखपुर के थाना बेलघाट क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.08.2022 को प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार के कार्यक्रम के दृष्टिगत #AdgZoneGkr Mr. Akhil Kumar द्वारा कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर पुलिस प्रबंध/यातायात व्यवस्था की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
एसिड अटैक की घटना का अनावरण - @kaushambipolice द्वारा महिला बैंक मैनेजर के ऊपर एसिड फेंकने वाले 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 02 अवैध शस्त्र बरामद किये गए हैं।
#WellDoneCops#GoodWorkUPP
लूट की घटना का अनावरण - @fatehpurpolice द्वारा लूटे हुए ₹18.53 नकद व 02 अवैध शस्त्र बरामद करते हुए दिनांक: 15.08.2022 को फ्लिप्कार्ट ऑफिस में लूट की घटना करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
#WellDoneCops#GoodWorkUPP
.@jalaunpolice द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से खोए हुए 75 मोबाइल फोन (कीमत लगभग ₹10 लाख) बरामद कर उनके स्वामियों को सुपुर्द किए गए।
#WellDoneCops#GoodWorkUPP