प्रेम में बन जाऊं बांसुरी
अधरों पर मुझे सजा लेना
प्रीत में तेरी बनी पैजनिया
चरणों में सजा लेना
बन जाऊं मैं बाती कान्हा, तुम
बनकर दीपक राह दिखा देना
रंग तेरे प्रीत के रंग में
मोहे भाये ना कोई दूजा रंग
सदा रखना अपने संग सांवरे.
#जय_श्री_कृष्णा 🙏🚩
#शुभरात्रि !!
#mahadev2708
कन्हैया लाल में खुद को देखें,खुद मज़बूत होने का समय आ गया है।बहुत हुआ गंगा-जमुनी।
हिंदू अगर भारत में सुरक्षित नहीं हैं तो यह हमसभी बहुसंख्यक हिंदुओं के लिए शर्म की बात है लेकिन सच तो सच ही होता है।
#Udaipur
आदरणीय पीएम मोदी जी से मेरी विनती है राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए🙏
गहलोत ने राजस्थान को तालिबान बना कर छोड़ दिया है
इन नरभक्षियो को काबू करना बहुत जरूरी है
@mahadev2708@chokidarsandhya