History of Freedom Struggle Not About Few Years, Some People, Says PM Unveiling Statue of Andhra Icon Alluri Raju
indianexpress.com/article/ci…
via NaMo App
Due to Digital India, over Rs 2 lakh crore of India's money saved from falling into wrong hands: PM @narendramodi in Gandhinagar
firstpost.com/india/due-to-d…
via NaMo App
जब तेलंगाना में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनेगी, तो तेलंगाना के हर शहर, हर गांव के विकास के लिए और तेजी से काम होगा।
हमें सबको पॉजिटिविटी से जोड़ना है, सबको विकास से जोड़ना है।
तेलंगाना के विकास की गति को हमें और तेज़ करना है: PM @narendramodi
हमारा प्रयास है कि तेलंगाना के कोने-कोने तक बेहतरीन कनेक्टिविटी पहुंचे।
पिछले 8 वर्षों में तेलंगाना में नेशनल हाईवे की लंबाई दोगुनी हो चुकी है।
2014 में तेलंगाना राज्य में लगभग 2500 किलोमीटर के नेशनल हाईवे थे, आज 5 हज़ार किलोमीटर लंबा नेटवर्क है: PM @narendramodi
हमारा निरंतर प्रयास है कि तेलंगाना के किसानों का जीवन आसान हो, उनको अपनी उपज का अधिक से अधिक दाम मिले।
तेलंगाना में पानी से जुड़े लगभग 35 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के 5 बड़े प्रोजेक्ट्स पर केंद्र सरकार काम कर रही है: PM @narendramodi
तेलंगाना भारत में Research और Innovation का भी एक बड़ा केंद्र है।
कोरोना काल में वैक्सीन्स को लेकर, दूसरे साजो सामान को लेकर जो काम यहां हुआ है, उसने पूरी दुनिया में करोड़ों जीवन बचाने में मदद की है: PM @narendramodi
स्वच्छ भारत अभियान से तेलंगाना की लाखों गरीब माताओं-बहनों-बेटियों को सम्मान का जीवन मिला है।
उज्जवला योजना से मिले मुफ्त गैस कनेक्शन से तेलंगाना की लाखों गरीब बहनों को धुएं से मुक्ति मिली है: PM @narendramodi
भाजपा ने जितना जनसमर्थन तेलंगाना में हासिल किया था, उसमें निरंतर वृद्धि हो रही है।
ग्रेटर हैदराबाद के चुनावों में इसकी एक और झलक हमने देखी, जब भाजपा को अभूतपूर्व सफलता मिली: PM @narendramodi
तेलंगाना के गरीबों को मुफ्त राशन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज हो, भाजपा सरकार की नीतियों का लाभ सभी को बिना भेदभाव मिल रहा है।
यही तो सबका साथ, सबका विकास है।
इसी वजह से आज देश के सामान्य नागरिक का भाजपा पर इतना विश्वास है: PM @narendramodi
तेलंगाना का विकास, चौतरफा विकास, भारतीय जनता पार्टी की पहली प्राथमिकताओं में से एक है।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हम तेलंगाना के विकास का निरंतर प्रयास कर रहे हैं: PM @narendramodi
तेलंगाना के लोग, पूरी दुनिया में कड़ी मेहनत और देश के विकास के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।
तेलंगाना में कला, कौशल, कर्मठता भरपूर है।
तेलंगाना, प्राचीनता और पराक्रम की पुण्य स्थली है: PM @narendramodi
जिस तह हैदराबाद शहर हर टैलेंट की उम्मीदों को नई उड़ान देता है, वैसे ही भाजपा भी देश की आशाओं-अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं: PM @narendramodi