हैदराबाद या भाग्यनगर
"""""""""""""""""
हम यह जानते हैं कि शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताज महल बनवाया था जो एक मोहब्बत की निशानी है
लेकिन हम में कम ही लोग जानते हैं कि हैदराबाद शहर भी एक मोहब्बत की निशानी है।
2/-
Catch the bull from horn.
पवन खेरा जी की फर्जीवाड़ा का खेल करने वाले नेताओं और गोदी मीडिया को सीधी चेतावनी, आज के बाद यदि कोई कांग्रेस के नेतृत्व, उसके इतिहास के विषय मे झूठी खबर फैलायेगा तो कांग्रेस पार्टी उससे कानूनी तरीके से निपटेगी।
ये गढ़वाली टोपी पहने राजस्थान में भाजपा के बड़े नेता हैं,बाकी दोनों जल्लादों को तो आप पहचान ही रहे हैं।
इन तस्वीरों से और देश की भयावह स्थिति को देखकर जनता को बीजेपी का चाल -चेहरा-चरित्र साफ़ साफ़ समझ लेना चाहिए !!
परिवार वालों का दर्द परिवार वाला ही समझ सकता है। जिसने बच्चों के दुख दर्द खातिर रात रात भर जागरण न किया हो वो किसी के बच्चो की जान की क्या ही परवाह करेगा।
बुजुर्ग यूं ही नहीं कह गए हैं,
जाके पैर न फटी बिवाई, सो का जाने पीर पराई।