हेल्लो ........
कौन ........
शलभमणि त्रिपाठी बोल रहा हूँ
जब भी ये आवाज किसी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के कान में गूंजती है तो न्याय की आस जग जाती है तुरन्त गरीबों असहायों के मामले हल हो जाते हैं
न्याय में देरी है बस एक कॉल जरूरी है
@shalabhmani
जरा उन जगदगुरुओं , शंकराचार्यों , धर्मगुरुओ , सन्तों और प्रतिनिधिओं के नाम भी नोट करते जाना जो गद्दी पर आसीन होकर , तोंद फुलाकर चढ़ावा तो लपक लपक कर लेते हैं पर अब जब बात धर्म की है तो एक शब्द बोलने के लिए आगे नही आ रहे हैं।
श्याम मीरा सिंह पिछले 24 घण्टे में भारत का सबसे चहेता नागरिक बन गया है , कल से इतने शिवभक्तों ने उसकी मां बहन को याद किया है कि कोई भी डॉक्टर उसकी हिचकियाँ बन्द करवा पाने मे असमर्थ है।
राष्ट्रवादी बहन @anamikamber जी ने तो बहुत पहले ही कह दिया था कि UP में बाबा है लेकिन हिन्दू और राष्ट्रवादी विरोधी मानशिकता वाले नेहा राठौर सहित पूरे विपक्षी मानने को तैयार नही थे, पर आज ज्ञानवापी का सच सबके सामने है।
@myogiadityanath@narendramodi@yadavakhilesh
कुतर्क और बहस का कोई मतलब नहीं
सबको पता हैं मन्दिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई
ये एक अपराध था और ठीक किया जाना जरूरी
इसमें बहस, कुतर्क ये सब करके आप उस अपराध के साथ खड़े हो रहे हो
और अगर उस अपराध के साथ खड़े हो, तो दोस्ती कैसे संभव ?
मन्दिर था, मन्दिर है और भव्य मंदिर रहेगा
सावित्री बाई फुले विश्व विद्यालय, पुणे से न्यूक्लियर फ़िज़िक्स में गोल्ड मेडल, फ़र्ग्युसन कॉलेज में प्रोफ़ेसर की नौकरी से इस्तीफ़ा देकर हिंदू राष्ट्र की स्थापना की सोच को युवाओं में अलख जगाने वाले 89 साल के संभाजी भिड़े गुरु जी से कल सांगली के अस्पताल में मुलाक़ात की!
They tried breaking it but can't break then they submerged it into the form of fountain, did vaju for around 350 years
लेकिन जिस पर विष का असर नहीं हुआ उस का तुम गंदे पानी से क्या बिगाड़ा लोगे
कंकर कंकर शंकर है
#Shivling#GyanvapiSurvey#BabaMilGaye
लम्बे अंतराल के बाद मेरे अजीज मित्र अपने भाई @Ankit_2727 चाय पर मुलाक़ात हुई , रिश्तो मे मुलाक़ात होती रहनी चाहिए , इससे मजबूती मिलती है , हर हर महादेव , जय श्री राम ❤️🙏🏻
सुखद संयोग....
कल बुद्ध पूर्णिमा को पारिवारिक कार्य से बाबा की नगरी आना हुआ.... और कल ही वर्षों से प्रतीक्षा में बैठे नंदी को बाबा मिल गये....हम सबके लिये सौभाग्यशाली क्षण...
सभी को बधाई शुभकामनायें