देश में सभी मेडिकल टेस्ट की एक कीमत तय करनी चाहिए केंद्र सरकार को -- अगर देश के स्तर पर मुमकिन न हो तो एक राज्य में एक दाम यहीं से शुरुआत हो --सीटी स्कैन , MRI, खून ,मल -मूत्र की जांचें , एक्सरे -- इन सबके रेट तय होने चाहिए ,ताकि आम आदमी लूट से कुछ हद तक बच सके ---