पूर्व पीएम वीपी सिंह जी की आज जयंती है. वे कवि भी थे. उनकी कविताएं अच्छी हैं, पर उन्हें भी भुला दिया गया.
भगवान हर जगह है
इसलिये जब भी जी चाहता है
मैं उन्हे मुट्ठी में कर लेता हूँ
तुम भी कर सकते हो
हमारे तुम्हारे भगवान में
कौन महान है
निर्भर करता है
किसकी मुट्ठी बलवान है.